‘हम राजस्थानी’ प्रोग्राम में देश-विदेश में बसी शख्सियतों से कराया जायेगा रूबरू 

राजस्थान फाउण्डेशन



http//daylife.page


जयपुर। देश-विदेश में बसे राजस्थान की विभूतियों को राजस्थान फाउण्डेशन द्वारा हम राजस्थानी कार्यक्रम के माध्यम से सोशल मीडिया पर प्रकाश में लाया जाएगा।


राजस्थान फाउण्डेशन के अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव तथा सिम्पली जयपुर की सम्पादक श्रीमती अंशुहर्ष के मध्य इस संबंध में आज बुधवार को एक एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किया गया। 


इस अवसर पर आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पूरी दुनिया में बसे राजस्थानियों को अपनी मिट्टी तथा अपने गांव से जोड़ने के उद्देश्य से 20 वर्ष पूर्ण देश में पहली बार जयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय राजस्थानी कॉन्क्लेव आयोजित किया था। 


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से फाउण्डेशन द्वारा कोविड महामारी के दौरान भी तीज महोत्सव तथा चिकित्सकों एवं राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानियों से वर्चुअल वेबनार द्वारा संपर्क सेतु कायम किया गया। 


श्रीवास्तव ने कहा कि हम राजस्थानी कार्यक्रम का उद्देश्य देश-विदेश में बसे ऎसे राजस्थानी सपूतों से परिचय कराना है जिन्होंने अपनी बुद्धि कौशल और मेहनत से सफलता के नये आयाम स्थापित किये है। जिससे युवा पीढी प्रेरणा एवं प्रोत्साहन प्राप्त करेगी। इसकी पहली कडी में मुम्बई में बसे राजस्थानी जनरल आलोकराज के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से रूबरू करवाया जायेगा।  
---