घड़साना उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी


http//daylife.page


घड़साना। उपखण्ड अधिकारी   संदीप काकड़ द्वारा उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुख्यालय 2 जीडी एवं चक 3 जीडी में जनसुनवाई की गई। जन सुनवाई में उपखण्ड स्तरीय विभागों के ब्लाॅक लेवल अधिकारी उपस्थित रहे। अनुपस्थित रहने वाले ब्लाॅक लेवल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये।  


जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामीणों की आवश्यक सेवाओं के अन्तर्गत बिजली, पानी, कृषि भूमि आदि से सम्बंधित समस्याओं को सुना गया एवं सम्बंधित विभागों को प्रार्थीगण द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थनों का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिये गये। चक 3 जीडी में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विद्यालय के सामने स्थित खेल मैदान की चारदीवारी नहीं होने के कारण कुछ व्यक्तियों द्वारा भूमि पर पर अतिक्रमण करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उपखण्ड अधिकारी द्वारा पटवारी हल्का को निर्देश दिये गये कि वह खेल मैदान की भूमि की निशानदेही करके देवे तथा ग्राम पंचायत इस निशानदेही के अनुसार तारबन्दी करवाये।


ग्राम पंचायत 2 जीडी में सुनवाई के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वाटर वक्र्स का फिल्टर भी चाॅक है इसलिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है मौके पर ही पीएचईडी विभाग को फिल्टर दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायत 2 जीडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की क्षतिग्रस्त पेयजल डिग्गी की मरम्मत करवाने की मांग करने पर ग्राम पंचायत को विद्यालय की पेयजल डिग्गी की मरम्मत करने के निर्देश दिये गये। चक 3 जीडी के ग्रामीणों द्वारा भारतमाला सड़क परियोजना के अन्तर्गत निर्मित जीडी नहर के पुल की लम्बाई चैड़ाई अधिक होने के कारण चक 3 जीडी रोड़ अवरूद्ध हो गयी है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा परियोजना निदेशक, भा.रा.रा.प्रा.प.का.ई. बीकानेर को ग्रामीणों की समस्या का समाधान करवाने हेतु पत्र लिखने के निर्देश दिये गये।