आर.एन. पारीक
http//daylife.page
घड़साना। धोखाधड़ी कर चार लाख रूपये हड़पने का मामला इस्तगासे के जरिए स्थानीय पुलीस थाने में दर्ज हुआ है। थाना अधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि गांव 20 जीडी के रहने वाला नक्षत्र सिंह पुत्र तारा सिंह जाति जट सिख ने आरोप लगाया है कि गांव 20 जीडी का ही रहने वाला बलविंद्र सिंह पुत्र निहाल सिंह जाति जट सिख आज से 2 वर्ष पहले मेरे घर पर आया था और मुझे कहने लगा कि मेरा जरूरी कार्य हो गया है। इसलिए मुझे चार लाख रुपए की जरूरत है।
मुझे रूपये दे दो मैं चार लाख रूपयों के बदले मैं मेरी कृषि भूमि में से 1 बीघा जमीन रुपीयों के बदले में लिखवा रहा हूं। अगर तुम्हारा रूपया वापस नहीं दिया तो तुम हमारे 11 बीघा कृर्षि भूमि में से एक बीघा जमीन तुम्हारे नाम करवा दूंगा। तारीख के अनुसार जब रूपया वापस नहीं दिया तो मैं उनके पास गया और कहा कि तुम्हारी तारीख निकल गई है और रुपया देने की बात कही तो आरोपी ने मुझे कहा कि मेरे 11 बीघा जमीन में से 1 बीघा जमीन तुम्हारे नाम करवा देता हूं। जब मैं उनकी कृषि भूमि में उनके बताए अनुसार गया तो पता चला कि यह कृषि भूमि उनके नाम की है ही नहीं। किसी और के नाम की है जब पता चला कि हमारे साथ धोखाधड़ी कर ली गई है। तब उनको कहा तो रूपया देने से इनकार कर दिया पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।