आर.एन. पारीक की रिपोर्ट
http//daylife.page
घड़साना। राजस्थान सरकार औषधि प्रशासन के आदेशानुसार श्री गंगानगर औषधि विभाग की ओर से घड़साना कैमिस्ट एसोसिएशन द्वारा स्थानीय बस स्टैंड में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनता को जागरूकता अभियान के अंतर्गत मास्क वितरण किये गए। कार्यक्रम का शुभारंभ औषधि विभाग औषधि नियंत्रक अधिकारी दालेशवरी द्वारा बस स्टैंड पर रोडवेज वे निजी बसों व दुकानदारों को रोक कर मास्क लगा कर रवाना किया गया।
घडसाना कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रेस प्रवक्ता रमेश खाम्बरा ने बताया कि इस दौरान औषधि नियंत्रक अधिकारी दालेशवरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मास्क वितरण का एक मात्र उद्देश्य आम जनता को जागरूक करना है। क्योंकि कोरोना से बचाव का एक मात्र इलाज मास्क पहनकर ही किया जा सकता है। मास्क ही बचाव का साधन है। कैमिस्टों से भी आग्रह है कि जहां तक संभव हो रोगी उपभोक्ता को दवाई के साथ बिना मास्क वाले को निःशुल्क मास्क अवश्य दें।मास्क वितरण में औषधि नियंत्रक अधिकारी दालेशवरी कैमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष सागर महेश्वरी, सचिव सुरेश खाम्बरा, कोषाध्यक्ष राकेश पालीवाल, सहित सहित समस्त कैमिस्टों का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर करीब 1000 मास्क वितरण किये गए।