घड़साना : बीएसएफ कमांडेंट ने दान किया प्लाज्मा


आर. एन. पारीक 
http//daylife.page  


घड़साना। 127वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के अमिताभ पंवार कमान्डेंट ने प्रिंस विजय सिंह मेमोरियल अस्पताल बीकानेर में ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया । सीमा सुरक्षा बल भारतीय सीमाओं की हिफाजत के साथ-साथ आने वाली प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं में भी बढ़चढ़कर भाग लेती है। इसी के तहत अगर सीमावर्ती लोगों में किसी भी प्रकार की  माहमारी यहां अन्य किसी प्रकार की कोई बीमारी आती है तो उसके प्रति भी बीएसएफ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता लाती है। जरूरत पड़ने पर वह रक्तदान, ब्लड प्लाजमा डोनेट करके लोगों की जान भी बचाती है।


इसी मुहिम के तहत अमिताभ कुमार कमांडेंट 127वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल सतराणा के पिछले दिनों कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और बाद में कोविड-19 से सकुशल ठीक हो गए थे। इसी के तहत आज राजकीय सरदार पटेल चिकित्सा महाविद्यालय बीकानेर के अधीन प्रिंस विजय सिंह मेमोरियल चिकित्सालय बीकानेर में प्लाज्मा डोनेट किया  एवं  बताया कि स्वेच्छा से किया गया। ब्लड प्लाजमा डोनेट का स्थान हमेशा उच्च रहता है एवं रक्तदान महादान है क्योंकि इसके करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचरण होता है।


जो पुण्य  ना तो धन से मिल सकता है ना दौलत से केवल ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने से ही प्राप्त हो सकता है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कोविड-19 मरीजों के उपचार की अनुमति दी है। ठीक हो चुके मरीजों के ब्लड प्लाजमा से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जा सकेगा। ब्लड प्लाज्मा थेरेपी इस प्रकार  काम करता है कि जो मरीज ठीक हो जाते हैं उनके शरीर में वायरस के संक्रमण को बेअसर करने वाले प्रतिरोधी एंटीबॉडीज विकसित हो जाते है। इसके बाद वायरस से पीड़ित मरीजों के शरीर में रक्त प्लाज्मा डालकर इन एंटीबॉडीज के जरिए मरीजों के शरीर में मौजूद वायरस को ख़त्म किया जा सकता है। ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने वाले 127वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल से अमिताभ पंवार कमान्डेंट, इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार, उपनिरीक्षक राज कुँवर, व तेरह बहादुर जवानों ने किया।