नए सरपंच ने पदभार ग्रहण कर किया विकास पर मंथन
जाफ़र लोहानी
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत घासीपुरा के राजीव गांधी सेवा केंद्र मुख्यालय पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए। सिद्धि विनायक गणेश की प्रतिमा के सामने दिप प्रज्वलित कर विधि विधान के साथ पूजन कर उत्साहवर्धन के साथ नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती सरोज देवी यादव ने पदभार ग्रहण किया। वही ग्राम घासीपुरा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र मुख्यालय पर सजावट की गयी।
जानकारी के अनुसार घासीपुरा स्तिथ भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग तथा राज्य सरकार की कोरोना वायरस का पालन करते हुए नवनिर्वाचित सरपंच यादव ने पूजा अर्चना के साथ पंचायत कार्यालय परिसर में प्रवेश कर कार्यभार ग्रहण किया। ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती यादव को कार्यग्रहण करवाया, जिसमें सरपंच को मोहर सौपी गई।
इस मौके पर सरपंच यादव ने कहा कि पंचायत क्षेत्र के राजस्व गांव में बिना भेदभाव के विकास करवाना मेरी पहली प्राथमिकता हैं। उन्होंने सर्व समाज को साथ में लेकर विकास कार्य करवाने की बात कही।
इस अवसर पर ग्रामवासियो द्वारा सरपंच श्रीमती यादव, उपसरपंच कल्याण गुर्जर व सभी वार्ड पंच को माला पहना कर शॉल ओढ़ाकर साफा बंधवाकर कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी भागीरथ मल यादव, धर्मसिंह यादव, पूर्व सरपंच कैलाश, बालूराम, ओमकार, मुरलीधर, छित्तर, गिरधारी, भंवर लाल, लादूराम मीणा, सुवा लाल मीणा, कैलाश मीणा, विक्रम मीणा, कालूराम वर्मा, जीवण वर्मा, मालीराम डागर, विक्रम डागर आदि उपस्थित थे।
रामनाराय बाडीगर, रामकुमार यादव, बिशनगढ़ सरपंच सांवरमल यादव, वैद्य जगदीश नारायण शर्मा, श्रवण लाल यादव, बद्री प्रसाद यादव, सुवालाल शर्मा, सीताराम यादव, रोहिताश यादव, शंकर लाल यादव, कानाराम यादव, खेम चंद, नरसी, बनवारी लाल, धोलू आफरिया तथा इस अवसर पर प्रकाश, विनोद कुमार मीणा, रोहिताश, सीताराम, बंशीधर, गिरधारी,छितर सहित समस्त उदावाला ग्रामवासी उपस्थित थे।