गठवाड़ी सरपंच मीणा ने कार्यभार सम्भाला


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत घटवाड़ी के दुबारा सरपंच बने बाबू लाल मीणा ने गठवाड़ी ग्राम पंचायत में अपना कार्यभार सम्भाल लिया हैं। 


इस अवसर पर उपसरपंच श्याम लाल,रोशन शर्मा, श्रीमती फूली देवी बुनकर,सुनीता देवी शर्मा, सावित्री देवी शर्मा, ओम प्रकाश सैनी, गौकुल चंद राणा, अमित कुमार मीना, रामावतार मीणा, मंजू देवी जाँगिड़, श्रीमती सिमा देवी हरिजन, श्रीमती विमला देवी मीणा, जितेंद्र कुमार मीना आदि वार्ड पंच उपस्तिथ थे।