बेटियों ने पिता की चिता को मुखाग्नि देकर किया अंतिम संस्कार


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। आदर्श ग्राम पंचायत कंवरपुरा में रूढ़ियां तोड़ बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज पिता की चिता को कंधा व मुखाग्नि देकर किया अंतिम संस्कार। मंगला राम हरितवाल निवासी ग्राम हनुतपुरा के चार बेटियाँ हैं. जिनमें प्रेम देवी पत्नी मंगल चंद, सुनी देवी पत्नी राजेंद्र, अर्चना देवी पत्नी रणजीत, विमला देवी पत्नी रोशन लाल जाट हैं। मंगलाराम के कोई पुत्र नहीं है, जिस वजह से  लगभग 8 साल से बेटियां अपने माता-पिता को अपने ससुराल में रखकर उनकी सेवा कर रही थी  और कभी भी अपने माता-पिता को बेटे की कमी नहीं आने दी मंगलाराम की 4 बेटियां हैं जिनकी शादी हो गई है।


 


बेटे नहीं होने के कारण व पिता की मृत्यु हो जाने पर परिजनों, ग्रामीणों व समाज के लोगों ने निर्णय लिया कि बेटियां ही पिता को मुखाग्नि व कंधा देंगी पुरुष प्रधान समाज में किसी की मृत्यु पर बेटा ही कंधा देकर संस्कार पूरा करता है यहां बेटियों ने पिता को कंधा देकर व मुखाग्नि देकर समाज में बदलाव लाने का संकेत दिया। बेटियों ने पिता को कंधा देकर गांव के मुक्तिधाम में अंतिम क्रिया कर्म के सभी संस्कार पूरे किए बेटियों ने अपने पिता को कंधा व मुखाग्नि देकर अपना फर्ज  निभाया बेटियों के साथ-साथ परिवार की महिलायें भी शव यात्रा में शामिल हुई। यह जानकारी पूर्व सरपंच बसन्त शर्मा ने दी हैं।