बाबा के दरबार में सरपंच ने जीत की खुशी में चादर पेश की 


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत ताला नव निर्वाचित सरपंच आमिर खान ने कहा की हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलैह की दुआ से चुनाव जीते हैं। यह शब्द खान ने दरगाह प्रांगण में आयोजित "ख़िदमत ए बुजुर्गानेद्दीन" कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। 


खान ने कहा की बाबा की दुआओं का ही नतीजा है की हम सरपंच बने हैं उन्होंने कहा की मैं जनता के दुख दर्द में पहले की भांति हमेशा काम आता रहूंगा और जनता ने जो मुझ पर भरोसा किया है उस भरोसे को कायम रखूंगा और जनता के अरमानों को पूरा करने की कोशिश करूंगा। खान के द्वारा बाबा के दरबार में जीत की खुशी में चादर पेश की गई इसके बाद में गांव में लड्डू वितरण किए गए। इसी के साथ पंचायत में जाकर कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय हैं कि इनके पिता स्व नन्हे खान ने भी कई सराहनीय कार्य करवाए हैं।