"अभी मास्क ही वैक्सीन है" अभियान में मास्क बांटे


http//daylife.page


जयपुर। अभी मास्क ही वैक्सीन है अभियान के अंतर्गत लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर की तरफ से अजमेरी गेट स्थित यादगार में एसीपी ट्रैफिक अशोक चौहान सहित अन्य यातायात पुलिस अधिकारियों को मास्क वितरण के लिए सौंपे गए। 


लायंस क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर के तत्वावधान में मार्च में लॉक डाउन जारी होने के बाद से ही लगातार लोगों की सेवा की जा रही है। इसी कड़ी में समय-समय पर शहर के विभिन्न इलाकों में मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया जा रहा है। यादगार में हुए मास्क वितरण कार्यक्रम के दौरान एएसआई पृथ्वी सिंह, रीजन चेयरपर्सन हरी खंडेलवाल, पंकज पुलासरिया, अजय अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।