http//daylife.page
जयपुर। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने कहा कि निवेशकों को प्रदेश में उद्योग स्थापित करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो इसके लिए सभी संबंधित विभागों से कम से कम संयुक्त सचिव स्तर के एक-एक अधिकारी को पार्ट टाइम नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निवेश संवर्धन ब्यूरो (बीआईपी) में आवेदन आने के बाद निवेशक को समयबद्ध तरीके से एक ही छत के नीचे सारी स्वीकृतियां मिलें इसके लिए राज्य सरकार द्वारा वन स्टॉप शॉप सिस्टम विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिस्टम बीआईपी के सिंगल विंडो सिस्टम को और मजबूत करेगा।
मुख्य सचिव वीसी के जरिये वन स्टॉप शॉप सिस्टम की क्रियान्विति के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में उद्योगों के लिए वन स्टॉप शॉप सुविधा स्थापित करने के लिए प्रत्येक विभाग की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों से एक-एक सक्षम अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे उस विभाग के नियमों और शर्तों के आधार पर स्वीकृति देने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस तरह विभागों से समन्वय स्थापित करने में आसानी होगी और आवेदनों का त्वरित निस्तारण संभव होगा।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव,सार्वजनिक निर्माण विभाग श्रीमती वीनू गुप्ता, उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेश पाल गंगवार, प्रमुख शासन सचिव, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग राजेश कुमार यादव, प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग भास्कर सावंत, प्रमुख शासन सचिव, राजस्व आनन्द कुमार, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन आलोक गुप्ता, प्रबंध निदेशक रीको आशुतोष एटी पेडणेकर, शासन सचिव कार्मिक विभाग हेमन्त कुमार गेरा, शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग भवानी सिंह देथा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।