http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। "खुशी प्रकाशन जयपुर" के तत्वावधान में रामसिंह दादरवाल (आचार्य-शिक्षाशास्त्री) व्याख्याता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर द्वारा लिखित रीट मार्गदर्शिका "सरला" के नए संस्करण का विमोचन प्राधानाचार्य रामचन्द्र बुनकर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय हैं कि राम सिंह दादरवाल स्थानीय विद्यालय में संस्कृत के व्याख्याता है तथा इन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा मनोहरपुर स्थित राजकीय धूलेश्वर संस्कृत महाविद्यालय से प्राप्त की है। आप ग्रामीण क्षेत्र से निकले हुए हैं तथा एक किसान परिवार में रहकर अपनी मेहनत और रचनात्मकता के आधार पर इन्होंने अपना नाम राजस्थान स्तर पर कमाया है। पुस्तिका विमोचन के समय विद्यालय के शिक्षकों ने राम सिंह का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा इनके द्वारा प्रदत पुस्तिकाओं को बालक बालिकाओं तक पहुंचाने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक प्रगति और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए उनका मार्गदर्शन किया गया। समस्त विद्यालय परिवार राम सिंह की संरचना को प्राप्त कर अभिभूत हुआ तथा इनसे प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।