10 लाख रुपये से अधिक की राशि की जीएसटी टैक्स चोरी करते पकड़ा


> करीब दो करोड़ 40 लाख रुपए की ज्वेलरी की ₹10 लाख रुपये से अधिक की राशि की जीएसटी टैक्स चोरी करते पकड़ा एक वाहन जप्त


> वाहन पिकअप बंद बॉडी में ज्वेलरी की सुरक्षा करने वाला गनमैन गिरफ्तार उससे एक रिवाल्वर व 10 कारतूस जप्त


ज़ाफर लोहानी की रिपोर्ट


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर पुलिस थाना ने करीब दो करोड़ 40 लाख रुपए की ज्वेलरी की ₹ 10 लाख रुपये से अधिक की राशि की जीएसटी टैक्स चोरी करते पकड़ा एक वाहन जप्त किया हैं साथ ही सुरक्षा करने वाला गनमैन गिरफ्तार, उससे एक रिवाल्वर व 10 कारतूस जप्त किए हैं। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए ऑपरेशन हाईवे क्लीन चलाया जा रहा है।  ऑपरेशन हाईवे क्लीन के तहत समस्त सेक्टर प्रभारियों को सख्त नाकाबंदी व तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए हुए हैं।


अति. पुलिस अधीक्षक कोटपूतली रामकुमार कस्वां द्वारा निर्देशों की पालना हेतु समस्त पदाधिकारी व थाना अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निर्देशों की पालना में सुरेंद्र सिंह कृष्णया व्रताधिकारी व्रत शाहपुरा दिनेश यादव व्रताधिकारी व कोटपुतली बृजेश उपाध्याय आईपीएस के निकटतम सुपर विजन में थानाधिकारी मनोहरपुर रामस्वरूप उ.नी के नेतृत्व में 12 व 13 अक्टूबर की रात्रि को दौरान अगस्त वाहन पिकअप बंद बॉडी रजिस्टर रजिस्ट्रेशन नंबर आर जे 14 जीएल 1348 को जो जयपुर से दिल्ली की तरफ जा रहे संदिग्ध वाहन को मनोहरपुर टोल प्लाजा से पूर्व रोक कर चेक किया।


उक्त वाहन के संदिग्ध होने व वाहन में बैठे चालक ओमप्रकाश पुत्र मंगल राम जाति जाट उम्र 32 साल निवासी बोराज थाना जोबनेर जयपुर में उसके साथ बैठे व्यक्ति गनमेन सत्य प्रकाश पुत्र नंद कुमार जाति ब्राह्मण उम्र 30 साल निवासी धस्का थाना बांसगांव जिला गोरखपुर यूपी हाल मकान नंबर 99 पोलोविक्ट्री  कांति नगर कोशिक मेडिकल के ऊपर जयपुर के पास एक रिवाल्वर मैं जिंदा कारतूस मिलने पर ड्यूटी अधिकारी द्वारा उक्त वाहन में बैठे लोगों को थाने पर लाकर वाहन में बैठे व्यक्ति से जानकारी की गई तो बताया कि उक्त वाहन में ज्वेलरी जयपुर से दिल्ली लेजा रहे हैं।



वाहन में बैठे व्यक्ति सत्य प्रकाश पुत्र नंद कुमार जाति ब्राह्मण उम्र 30 साल निवासी थाना बांसगांव गोरखपुर यूपी हाल मकान नंबर 99 कोशिक मेडिकल के ऊपर जयपुर के पास मिले जिंदा कारतूस के संबंध में कोई लाइसेंस परमिट नहीं होना पाया गया वाहन में बैठे व्यक्तियों के पास मेरे फलों की ज्वेलरी के कागजात के आधार पर जीएसटी विभाग जयपुर राजस्थान से धर्मवीर चौधरी एनडीए विजन राजस्थान जयपुर को सूचित किया गया जो थाने पर उपस्थित आए जिन्होंने प्रथम दृष्टि था जस्ट या जहां से माना कि उक्त वाहन संख्या आरजे 14 जी एल 1348 में करीब 2 करोड ₹45000 की ज्वेलरी की जीएसटी टैक्स चोरी कर जयपुर से दिल्ली लेकर जा रहा जा रहे थे उन्होंने करीब ₹1000000 की जीएसटी टैक्स की चोरी करना प्रथम दतिया दृष्टया जहां से पाया गया है जीएसटी विभाग द्वारा वाहन को नियुक्त किया गया है।


वाहन में मिले अलग-अलग फर्मों के ज्वेलरी के दस्तावेजों की जीएसटी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है कि वाहन पिकअप बंद बॉडी नंबर आरजे 14 जी एल 1348 में सवार गनमैन सत्य प्रकाश पुत्र नंद कुमार जाति ब्राह्मण उम्र 30 साल निवासी 10 का थाना बांसगांव जिला गोरखपुर यूपी हाल मकान नंबर 99 पोलोविक्ट्री कांति नगर कोशिक मेडिकल के ऊपर जयपुर के पास मिली रिवाल्वर 32 बोर 10 जिंदा कारतूस को जप्त किया जाकर मुलजिम सत्य प्रकाश पुत्र नंद कुमार जाति ब्राह्मण उम्र 30 साल निवासी 10 का थाना बांसगांव जिला गोरखपुर यूपी हाल मकान नंबर 99 नगर कोशिक मेडिकल के ऊपर जयपुर के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।