टूटी हुई सड़क से राहगीर हो रहे हैं चोटिल


जलदाय विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे आमजन


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के हलकारा मोहल्लो से होकर हरिजन बस्ती तक जलदाय विभाग द्वारा सड़क तोड़कर बिछाई गई पानी की पाइप लाइन के कारण टूटी सड़क का मलबा नहीं हटाने से राहगीर आए दिन चोटिल हो रहे हैं। जिसको लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का किया।


इस मौके पर रामअवतार, शब्बीर खान, हकीम खान, देवांश शर्मा, सीपी हलकरा, अशोक हलकरा ने विरोध करते हुए बताया कि जलदाय विभाग की ओर से सड़क तोड़कर पानी की पाइप लाइन डाली गई थी। इसके बाद सड़क के मलबे को नहीं हटाने के कारण आए दिन दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो जाते हैं। उन्होंने मलबा नहीं हटाने पर जलदाय विभाग कार्यालय  में जाकर विरोध करने की चेतावनी दी हैं।


इनका कहना हैं


छोटे पत्थर सहित सारा मलबा हमने उठवा दिया था कुछ भारी पत्थर रह गए थे वो मजदूरों से नही उठ पाए उनको जेसीबी से 2 रोज बाद में उठवा दिए जाएंगे, ठेकेदार अपने भाई की शादी में गया हुआ था।


कनिष्ठ अभियंता
जलदाय विभाग मनोहरपुर