सोशल डिस्टेन्स की उड़ रही हैं धज्जियां 


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र वासी सोशल डिस्टेन्स की पालना नही कर रहे हैं इससे जागरूक इंसानों की नींद उड़ी हुई हैं। कोरोना महामारी का डर लोगो के दिल दिमाग से निकल जाने से  नियमो की पालना नही की जारही हैं। प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही करने पर जनता में प्रशासन का भी भय नही है! परिवहन विभाग के अधिकारी भी नही ले रहे सुध। जिधर भी नज़रे पसारो उधर ही कई लोग ऐसे दिखाई देंगें जो चेहरे पर मास्क नही लगाकर सोशल डिस्टेंश की पालना भी नही कर रहे हैं।


इधर वाहनो में बैठी हुई सवारियों के चेहरे पर मास्क न होना चिंता का विषय है सोशल डिस्टेंस की पालना न होना और भी ख़तरे की बात हैं, अन्य वाहन चालक भी पालना नही कर रहे। सवारियों को सटाकर बैठाते है। जबकि सभी को पता है कि यह लाइलाज बीमारी है। प्रशासन द्वारा खामोशी इख़्तियार करने पर प्रशाशन के रवैये पर भी सवाल खड़ा होता है। जागरूक इंसानों ने प्रशासन से मांग की हैं कि अविलम्ब मास्क नही लगाने वालों व शोशल डिस्टेन्स की पालना नही करने वालों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही करें।