शिक्षित संस्कारवान व भाईचारा प्रगाढ़ करने वाला सरपंच चाहिए

जनता की चाहत हैं कि सरपंच ऐसा हो



जाफ़र खान लोहानी की रिपोर्ट 


मनोहरपुर (जयपुर)। सूफी निजामुद्दीन खान पूर्व सचिव राजस्थान कांग्रेस सेवा दल व राष्ट्रीय महामंत्री सूफी संत सेवा समिति और महासचिव कांग्रेस पर्यावरण प्रकोष्ठ राजस्थान ने कहा कि मनोहरपुर का सरपंच ऐसा हो जो सभी समजो को साथ लेकर चले, भाईचारा प्रगाढ़ करे क्योंकि इसके बिना भारत देश तरक्की नही कर सकता हैं! यह शब्द खान ने इस संवाददाता द्वारा पूछे गए प्रशन कि "अबकी बार सरपंच कैसा हो" इसके उत्तर में कहे। 


उन्होंने कहा कि सरपंच शिक्षित हो, संस्कारवान हो, बिना भेदभाव के चहुमुखी विकास की गंगा बहाते हुए सभी जगह पर सड़क बनाए पानी, बिजली, सफाई की समस्या को दूर करे। स्थायी व अस्थायी अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए, रोड लाईट लगाई जाए, सरकारी कॉलेज बनवाई जाए, बेरोजगारी को दूर करने के लिए फैक्ट्रियों को खुलवाया जाए, गऊ शाला  बनवाकर आवारा गायों को उसमे रखा जाए ताकि उनको भरपेट चारा मिल सके और मनुष्यों को टक्कर न मार सके, बन्दरों को पकड़वाकर जंगलों में छुड़वाया जाए क्योंकि आए दिन बन्दरों का कोई ना कोई शिकार होता रहता हैं बन्दरों के आतंक से छुटकारा चाहिए। 


 



शिक्षित व जनता के अरमानों को पूरा करने वाला सरपंच बनना चाहिए : गुर्जर


मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायतो में सरपंच व पंच के चुनाव करीब होने से कई लोग सरपंच बनकर जनता की सेवा करने के लिए ग्रामीणों के सम्पर्क कर मत व समर्थन मांग रहे हैं। इसको लेकर जनता के दिलों को टटोला गया कि "जनता की नजरों में सरपंच कैसा होना चाहिए और जनता की सरपंच से क्या क्या उम्मीदे हैं"। 


इस विषय पर इस संवाददाता ने मनोहरपुर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष महेंद्र गुर्जर से वर्तालाब की तो गुर्जर ने बताया कि सरपंच पद का प्रत्याशी पढ़ा लिखा ओर जनता का आदर सम्मान करने वाला होना चाहिए! ग्राम के बस स्टैंड से लेकर मुख्य बाजारों तक रोड़ लाइटे चालू होनी चाहिए, रास्तो में जाम लगना आम हो गया हैं इससे जनता बहुत ही परेशान हो रही हैं, बस स्टैंड से मुख्य बाजार मैं लगने वाले जाम से निजात दिलाए। इसी के साथ निःशुल्क पटे शिविर समय समय पर लगायें। रोजाना कचरा उठाने के साथ साथ नालियों की समय समय पर सफाई करवाए और बस स्टैंड ओर चौक तक कम से कम 3 शौचालय बनने चाहिए।