शिक्षक दिवस पर रुपनारायण असवाल का सम्मान 


http//daylife.page


मनोहरपुर। यूनिक टुडे के राजस्थान ब्यूरो चीफ मोहम्मद नईम ने कहां की पुरस्कार से हौसला बुलंद होता है। यह शब्द नईम ने एचके लोहानी वेलफेयर सोसाइटी मनोहरपुर के तत्वाधान में शिक्षक दिवस पर सैय्यद बाबा मार्केट में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ. रुपनारायण असवाल को सम्मानित करने के बाद में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे।


नईम ने कहा कि असवाल कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार व परिश्रमी शिक्षक है। विद्यार्थियों के हित व मार्गदर्शन के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। व्यापार मण्डल मनोहरपुर के पूर्व अध्यक्ष डी.के.सोनी ने डॉ. रुपेश असवाल के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए विभिन्न कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर हारुन खान पडियार, अशोक शर्मा, जाफ़र अजीज लोहानी, मोहम्मद फरमान पठान, अब्दुल सत्तार मनियार, गफूर मनियार व शंकर यादव आदि भी उपस्थित थे।