http//daylife.page
जयपुर। ईएम 3 एग्री सर्विसेज़ के महाप्रबन्धक के.एन. खण्डेलवाल ने समर्पण वस्त्र बैंक में अपने मित्रों से एकत्रित करके कुल 75 कपड़े साइज़ के अनुसार प्रेस किये हुए पैकिंग करके जमा करवाये।
संस्था की ओर से उन्हें कहा गया दातार आपको सब ख़ुशियाँ दें। खण्डेलवाल ने इस अवसर पर वस्त्र बैंक का अवलोकन कर शुभकामनायें दी। साथ ही समाज के सम्पन्न वर्ग से जरूरतमंदो के लिए वस्त्र बैंक में कपडे़ भेंट करने की अपील भी की।