http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पूर्व जिला कलेक्टर लालचंद असवाल के जन्मदिन पर मनोहरपुर क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे और रक्तदान शिविर में भाग लिया। जानकारी देते हुए सर्राफा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष डीके सोनी ने बताया कि इस दौरान सुवालाल हलकारा, बालकृष्ण असवाल, कवि कमल मनोहर, जमीन खान महेश भारद्वाज, सीताराम शर्मा प्रवीण असवाल, राजू चौधरी, दीपक माली, श्याम सुंदर सहित कई लोग मौजूद थे।