प्रधानमंत्री सेवा सप्ताह के तहत युवाओं को टॉनिक किट वितरित


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। चंदवाजी विद्यालय के खेल स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म सप्ताह के उपलक्ष में आयोजित सेवा सप्ताह के अवसर पर जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा विभिन्न खेल फोर्स फिजिकल टीचर आदि की तैयारी कर रहे हैं नौजवानों को प्रोटीन टॉनिक किट वितरित करवाया गया। मंडल पूर्व प्रवक्ता भाजपा नेता हेमपाल भूमला ने बताया कि आमेर प्रधान सीताराम शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ अचरोल मंडल अध्यक्ष छाजू राम मीणा के मुख्य अतिथि रहें आयोजित इस कार्यक्रम में सो नव युवकों को किट वितरित किए गए!


कार्यक्रम की रूपरेखा मंडल उपाध्यक्ष सुभाष मीणा ने तैयार की तथा कार्यक्रम संचालन मदन कुमार ने किया। इस मौके पर जमवारामगढं मंङल अध्यक्ष प्रभू गुर्जर, पूर्व सरपंच बाबुलाल मीणा, मानपुरा मंङल अध्यक्ष सोहन महाराज, टीम राठौड़ के अजय शर्मा, रतन दादरवाल उपाध्यक्ष मंङल अचरोल, महामंत्री गणपत गुर्जर, बंसत शर्मा, छात्र नेता कैलाश मीणा, भगतस्वरूप ताम्बी, मुकेश मिश्रा, रामचंद्र मीणा, रामफुल मीणा महेश जांगल, गजेन्द्र मीणा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।