पायलट के जन्मदिन पर प्लाज़्मा डोनेट एवं रक्तदान  


http//daylife.page


जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिन पायलट के 43वे जन्मदिन पर सादगी के रूप में गौड़ विप्र स्कूल एमएलए क्वाटर्स जालूपुरा में रक्तदान शिविर व कोरोना महामारी से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त लोगों द्वारा प्लाज्मा भी डोनेट किया गया। रक्तदान का आयोजन किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर पूर्व पीसीसी सदस्य इस्लामुद्दीन खान, किशनपोल विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जावेद कुरैशी, शोएब चंदेल, सद्दाम हुसैन, राजू खान नेता जी, संदीप शर्मा, रामवतार अग्रवाल, अयूब चंदेल, गफ्फार राठौर, उमाशंकर मूर्तिकार, डॉक्टर नफीस वहीद खान समाजसेवी, यूनुस भाई जालूपुरा, आफताब गौरान, टीपू खान आईएस, इक़बाल जवेलर्स, अमीन कुरैशी, रफ़ीक़ खान, इमरान खान मंडावा, रशीद भाई फ्रिज वाले, अमीनुद्दीन, हबीब खान, फ़याज खान, अफसर खान, कासिम खान, हाजी सईद, फिरोज खान युवा नेता भी मौजूद रहे है।



जयपुर नगर निगम में पार्षद इकरामुद्दीन खान और सादिक चौहान ने बताया कि शिविर में रक्तदाताओं और मेडिकल टीम को स्मृती चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में लोगों का उत्साह पूर्वक जनसमूह के रूप में पधारते हुए देखा गया। 105 रक्तदाताओं और 12 प्लाज्मा डोनेट किया गया। पार्षद इकरामुद्दीन ने बताया कि इस अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया। जिसमें सचिन पायलट के 43वें जन्मदिन को देखते हुए 43 पौधे लगाए गए। समारोह में सोशल डिस्टेंसेनिंग का पालन करते हुए रक्तदान किया।


यह जानकारी सादिक चौहान, सह संयोजक, अखिल भारतीय कांग्रेस ओबीसी विभाग एवं पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदानकर्ताओं का हम सभी आभार करते हैं जिन्होंने इस पुनीत काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।