नयाबास में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। विकास अधिकारी पंचायत समिति शाहपुरा के आदेश की अनुपालना में ग्राम पंचायत नयाबास भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। अतिरिक्त विकास अधिकारी अर्जुन लाल ने संबोधन करते हुए कहा कि कोविड -19 के लिऐ जागरूकता व बचाव ही उपचार है साथ ही ग्राम पंचायत के आमजन से तरल व ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अपील की।


ओम प्रकाश चौधरी (जे ऐ) ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के सपने को साकार करने के लिए सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की साफ सफाई के लिए समस्त ग्राम पंचायत निवासियों को जागरूक रहना पड़ेगा। प्रशिक्षणदाता डीआरजी कैलाश चन्द्र बुनकर ने समस्त प्रतिभागियों को कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य को समझाते हुए प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर प्रशासक अशोक कुमार मीणा, मुकेश जाट, रामलाल जाट, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।