गरीबों के हिमायती रघुवंश बाबू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी 


http//daylife.page


नई दिल्ली। वैशाली के महान सपूत, बिहार के गौरव और गरीबों के सच्चे हिमायती रघुवंश बाबू नहीं रहे। भारत सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री, देश के जुझारू, कर्मठ, ईमानदार और बिहार की राजनीति के शीर्ष पुरुष डा. रघुवंश प्रसाद सिंह ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में अंतिम सांस ली। उनके निधन से बिहार की राजनीति में आयी रिक्तता की भरपाई असंभव है। जब जब राजनीतिक जीवन में सादगी और ईमानदारी के प्रतीकों की चर्चा होगी, रघुवंश बाबू की मिसाल दी जायेगी। ऐसे महान व्यक्तित्व को आदर सहित लेखक ज्ञानेन्द्र रावत (गाज़ियाबाद) एवं अनेक लोगों ने नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे।