दिल्ली से जयपुर मार्ग पर अधिक टोल लगना शुरू


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर हरियाणा के मानेसर से जयपुर के बीच में पड़ने वाले तीन टोल प्लाजा दौलतपुरा, मनोहरपुर व शाहजहांपुर की दरों में बढ़ोतरी की गई है बढ़ोतरी रविवार मध्य रात्रि 12 बजे से लागू हो गई है, टोल दरों में 1 से 4% तक बढ़ोतरी की गई है। इससे दिल्ली से जयपुर आने और जाने वाले वाहन चालकों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है।


कोविड-19 के दौर में टोल प्लाजा की दरों में वृद्धि करने वाला कदम वाहन चालकों और आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा की दरों में यह बढ़ोतरी विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग है यहां कुछ श्रेणियों में टोल की दरों को यथावत रखा गया है। वहीं उसी श्रेणी की एक साइड सिंगल और पास में भी परिवर्तन किया है। तीनों टोल के आंकड़ों पर गौर करें तो जानकारी मिलती है सबसे अधिक टोल दरों में बढ़ोतरी बड़े वाहन श्रेणी में हुई है। केवल टोल पर ध्यान सुविधाओं पर नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सड़कों को सुविधा जनक बनाने के लिए जगह-जगह टोल प्लाजा बनाए गए हैं। जिन पर पथ कर एकत्रित किया जाता है ऐसा प्रतीत होता है कि जिम्मेदारों का ध्यान सिर्फ टोल संग्रह तक ही सीमित रह गया है। टोल संग्रहण के बावजूद मनोहरपुर की सर्विस लाइन सड़क मार्ग पर 2 फीट गहरे गड्ढे हैं। सर्विस लाइन की तो हालत बहुत ही खराब है। पानी निकासी के लिए बनी नालियां कचरे और मिट्टी से लबालब है। बारिश आने पर पानी निकासी के अभाव में सड़क पर पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।