आम रास्ते में थड़ी रखने पर ग्रामीणों ने किया विरोध
जाफ़र लोहानी की रिपोर्ट
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित बरसाती नाले पर कुछ व्यक्तियो ने थड़ी लगाकर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे आम रास्ता से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों में रोष है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार मनोहरपुर बस स्टैंड के पास बरसाती पानी निकासी के लिए एक नाला बना हुआ है जहाँ पुर्व में चुंगी नाका का एक कमरा भी बना हुआ था जिसे बाद में पंचायत ने व्यापारियों की सुविधाओं को देखते हुए हटा दिया था। उक्त भूमि पर रविवार की रात्रि एक व्यक्ति ने गुपचुप तरीके से एक थड़ी रख ली है व थड़ी के आगे अपना ठेला लगा दिया है। जिसके चलते यहा जाम की स्थिति बनी रहती है। और लोगो को आगमन में परेशानी होती है। साथ ही नाले की सफाई का कार्य भी नही हो पा रहा है। इसके चलते यहां के लोगो ने पंचायत प्रशाशन के खिलाफ रोष व्यक्त किया है।
ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा नरेंद्र मीणा, विकास अधिकारी रामचन्द्र मीणा व ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट को अवगत करवा कर आम रास्ते से थडिया हटवाने की मांग की है। व्यापारी रवि कुमार, हिमांशु पारीक, नसीम खान, सोनू पारीक आदि ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने एक माह पूर्व भी यहां बरसाती नाले पर अतिक्रमण कर थड़ी रखने का प्रयास किया था किंतु उस समय व्यापारियों के विरोध के चलते थड़ी रखने में कामयाब नही हो पाया था।उक्त व्यक्ति ने रात्रि गुपचुप तरीके से थड़ी रख ली।
क्या कहते हैं ग्राम विकास अधिकारी
ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट का कहना है कि आम रास्ते मे थड़ी रखकर अतिक्रमण करने की शिकायत मिली है शाम को मौका देखकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।