उत्कृष्ट कार्य करने पर मनोहरपुर पुलिस को सम्मान


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संस्थान राजस्थान तथा लीजेंड्स ग्रुप के तत्वावधान में उत्कृष्ट कार्य करने पर मनोहरपुर पुलिस थाना परिसर में शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र कृष्णनिया एवं थाना प्रभारी मनोहरपुर रामस्वरुप बैरवा का सम्मान किया गया। संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद शर्मा एवं एडवोकेट अशोक व्यास ने शील्ड, साफा एवं माल्यर्पण कर स्वागत किया। 


उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मान के हकदार है। कार्यक्रम के अंत मे मिठाई वितरण की गई। इस अवसर पर कृष्ण कुमार वर्मा, अभय मुदगल, गुर्जर नेता महिपाल सिंह गुर्जर, राकेश सैनी, मनोज प्रजापत मौजूद रहे। उल्लेखनीय हैं कि एक करोड़ की शराब पकड़ने वाले मनोहरपुर पुलिस थाने कि इस कार्य की सराहना करते हुए ग्रामीणों को मनोहरपुर थानाकर्मियों पर गर्व महसूस हुआ हैं।