daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। एसआर फाउंडेशन व श्रीसुराशाह ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में महाराज भूतनाथ वाटिका, एसआर फाउंडेशन अध्यक्ष संजीव यादव, ग्राम विकास अधिकारी नवलपुरा विजय घोसल्या, प्राचार्य वीर विक्रमादित्य शर्मा, व्याख्याता हरिप्रसाद यादव राज वरिष्ठ उपा संस्कृत विद्यालय नवलपुरा के मार्ग दर्शन पर संस्कृत विद्यालय नवलपुरा, भूतनाथ वाटिका मनोहरपुर व प्राचीन शिव मंदिर मामटोरी खुर्द में बरगद, पीपल, अशोका व आंवले के वृक्ष लगाए गए व उनकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगाए गए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में अध्यापकगण राजकीय संस्कृत विद्यालय नवलपुरा, डॉक्टर अंकित चौधरी, डॉक्टर मुकेश कुमावत, एस आर फाउंडेशन उपाध्यक्ष नितेश, सचिव अनिल पंडित, कार्यकर्ता राकेश, अनिल कैलाश सुराका व पूर्व सरपंच गणपत गुर्जर उपस्थित थे।