http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। भामाशाह डी के सोनी ने कहा कि सम्मान से हौसला बुलंद होता है, यह शब्द सोनी ने सैय्यद बाबा मार्केट में एच. के. लोहानी वेलफ़ेयर सोसायटी मनोहरपुर के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्तिथ लोगो को सम्बोधित करते हुए कहे।
सोनी ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय ताला के कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी व इमानदार डॉ रिजवान अहमद ने कोरोना कोविड 19 में सराहनीय कार्य करते हुए अपने पिताजी की मृत्यु पर भी अपने घर नही जाकर जनता की सेवाएं करते रहे हैं। पत्रकार जाफ़र खान लोहानी ने कहा कि स्वंय के सुख को त्याग कर दूसरो के दुःख दर्द को दूर करने वाले डॉक्टर को इसीलिए सेकेंड गॉड कहते हैं। इस अवसर पर अब्दुल अजीज लोहानी, मोहम्मद फरमान पठान, अब्दुल सत्तार मणियार आदि उपस्तिथ थे।