राष्ट्रीय खेल दिवस पर ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता का आयोजन


http//daylife.page


जयपुर। राजस्थान ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन भीलवाड़ा ओर लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन कोविड की गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए सोसल डिस्टेंस का पूर्णतया  पालन करते हुऐ बालक बालिका वर्ग में सिंगल्स के मुकाबले करवाये गए। 


जिसमें बालिका वर्ग सीनियर वर्ग में रचना धोबी ने तुलसी छिपा को 11_9,11_10,11_3,से हराया, नैना सिंह ने संतोष राजपूत को 11_6,11_3,11_7 से हराया, बालक वर्ग में जूनियर  में सूर्यभान सिंह राठौड़ ने  रोहित को 11_7,11_9, 11_6 से हराया,किशन मालावत ने  राहुल, को 11_3,11_5,11_6,से हराया, फाईनल मुकाबले में किशन मालावत ने  तुलसीदास को 11_7,11_8,11_5 से हराया, अखिल राज ने गोविंद को 11_8, 11_6,11_9 से हराया इस प्रकार बालिका वर्ग में रचना कुमारी धोबी प्रथम, तुलसी छिपा, द्वितीय,नैना सिंह तृतीय, बालक वर्ग जूनियर में सूर्यभान सिंह प्रथम, गोविंद वैष्णव द्वितीय, पिन्टू तृतीय, सीनियर वर्ग में किशन मालावत प्रथम, तुलसीदास द्वितीय, आशु संमतानी तृतीय रहे।