‘नमस्ते’ फ्रांस के राष्ट्रपति और जर्मन चांसलर   


‘नमस्ते’ फ्रांस के राष्ट्रपति और जर्मन चांसलर (फोटो साभार)


कोरोना वायरस के मद्देनजर पूरी दुनिया अभिवादन की भारतीय संस्कृति को अपना रही है। खासकर तमाम बड़े नेताओं ने ‘नमस्ते’ (Namaste) को अपनी आदत में शुमार कर लिया है।