मृतक के परिजनों के साथ आर के मेमोरियल चिकित्सालय के स्टाफ ने की मारपीट


जाफ़र लोहानी 
daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के आर के मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान मरे एक 65 वर्षीय बुज़ुर्ग के परिजनों के साथ स्टाफ़कर्मियों ने किसी बात को लेकर मारपीट की जिससे नाराज मृतक के परिजनों ने चिकित्सालय में हंगामा किया मामले की सूचना पाकर डीएसपी व थाना प्रभारी मय जाप्ता मोके पर पहुँचे। जहाँ मृतक के परिजनों ने मारपीट करने वाले स्टाफ़ कर्मचारियों को गिरफ्तार करने के बाद ही शव को घर ले जाने की बात कही। बाद में पुलिस ने दो स्टाफ़कर्मियों को हिरासत में ले लिया।


जानकारी के अनुसार अम्बेडकर नगर निवासी 65 वर्षीय कन्हैया लाल रैगर को तकलीफ होने पर 29 जुलाई को भर्ती करवाया गया था। जिसकी शुक्रवार को मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने स्टाफ़कर्मियों से गम्भीर बीमारी होने पर जयपुर रैफर नही करने की बात को लेकर कहासुनी हो गई जो मारपीट में बदल गई। मामले की सूचना पाकर मृतक के परिजन व अन्य चिकित्साल्य में एकत्रित हो गए और जहाँ जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना पाकर थाना प्रभारी रामस्वरुप बैरवा मय जाप्ते मोके पर पहुँचे ओर मृतक के परिजनों से समझाइस की। मृतक के पुत्र राकेस कुमार बेनीवाल ने थाने में स्टाफ़कर्मियों पर जबरन मारपीट करने एवं जाती सूचक शब्दो से अपमानित करने का मामला दर्ज करवाया। जिस पर डीएसपी शाहपुरा सुरेंद्र कृष्णनिया ने मौके पर पहुँचे ओर रिपोर्ट लेकर चिकित्सालय के स्टाफ़कर्मियों को  तफ़्तीश में लिया। पुलिस ने जांच की तो अस्पताल के कैमरे भी बन्द पाए गए।


क्या कहते है डॉ. राजेश कुमार गुप्ता


डॉ. राजेश कुमार गुप्ता का कहना है कि कन्हैया लाल रैगर को सुबह 10 बजे रैफर कर दिया था। स्टाफ़कर्मियों ओर परिजनों के बीच किस बात को लेकर कहासुनी हुई है। मुझे इसकी जानकरी नही है। स्टाफ़कर्मियों ने बताया कि स्वंय की रक्षा के लिए बीच-बचाव किया था।