मदरसों को संवैधानिक दर्जा मिलने पर मुख्यमंत्री गहलोत का आभार : नवाब खलीक


http//daylife.page


जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा मदरसा बोर्ड विधेयक 2020 पारित होने पर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नाथ जयसवाल, प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान नवाब मोहम्मद खलीक एवं प्रभारी राजस्थान (इंटक) राजकुमार रत्नाकर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तहे दिल से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।


प्रदेशाध्यक्ष नवाब मोहम्मद खलीक ने विधेयक पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस विधेयक से राजस्थान में चल रहे सभी मदरसों को संवैधानिक दर्जा मिल पायेगा। इससे प्रदेश में पढ़ रहे करीब दो लाख बच्चों को दी जा रही तालीम की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होगी। गहलोत सरकार द्वारा इस दिशा में किये गए सकारात्मक प्रयास की हम सभी सराहना करते है और विधेयक निश्चित रूप से मदरसा शिक्षा के लिए कारगर सिद्ध होगा। 


नवाब मोहम्मद खालिक ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद द्वारा उर्दू भाषा को हिंदुस्तान की लोकप्रिय जुबान बताने और विधेयक से मदरसों की कायापलट के साथ उर्दू तालीम की रौशनी मुल्क की तरक्की में सहायक होगी इस पर भी ख़ुशी ज़ाहिर की।