कॉलेज परिसर में 70 पेड़ों को नष्ट कर पहुंचाया नुकसान


चंदवाजी के निजी महाविद्यालय परिसर में बदमाशों द्वारा उखाड़कर नष्ट किए गए पेड़ तथा शेष बचे पेड़ों के ठूंठ।


गार्ड को बंधक बनाकर कॉलेज परिसर में 70 पेड़ों को नष्ट कर पहुंचाया नुकसान, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच


http//daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। चंदवाजी के एक निजी महाविद्यालय परिसर में घुसकर बदमाशों द्वारा शनिवार देर रात्रि को गार्ड को बंधक बनाकर मारपीट करने तथा मोबाइल छीन कर परिसर में लगे करीब 70 पेड़ पौधों को नष्ट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।


थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि इस संबंध में महाविद्यालय के निदेशक लक्ष्मी नारायण यादव ने मामला दर्ज करवाया है जिसके अनुसार महाविद्यालय में शनिवार रात्रि को गार्ड सुरजन सिंह शेखावत निगरानी कर रहा था। तभी रात करीब 1 बजे दो युवक उसके पास आए जिनके चेहरे रुमाल से ढके हुए थे। दोनों ने गार्ड को गर्दन दबोच कर बंधक बना लिया और मोबाइल छीन लिया। इसी दौरान मन्यावाला चक मनोहरपुर थाना चंदवाजी निवासी सूरजमल मीणा पुत्र रामदेव तथा उसका लड़का मुकेश 4- 5 अन्य बदमाशों को लेकर आए और डंडा कूद कर कॉलेज परिसर में घुस गए।


उन्होंने कॉलेज परिसर की चारदीवारी में लगे गुलमोहर, अशोक, फाइकस सहित अन्य छायादार करीब 70 पौधों को तोड़ कर नष्ट कर दिया। गार्ड को चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसे करीब आधा घंटे बाद कैंपस के दूसरी तरफ पटक कर बदमाश मौके से फरार हो गए।


सूचना पाकर रविवार सुबह उप निरीक्षक राजेंद्र यादव के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना कर घटनाक्रम की जानकारी ली। रिपोर्ट में बताया कि आरोपित सूरज मीणा पुरानी रंजिश रखता है जिसके चलते पहले भी कई बार धमकियां दे चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।