डीएसपी के मुख्य आतिथ्य में थाना प्रभारी ने ली सीएलजी की बैठक
http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर थाना परिसर में शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह कृष्णनिया के मुख्य आतिथ्य व थाना प्रभारी रामस्वरूप की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर सीएलजी की बैठक हुई। जिसमें 30 अगस्त को निकाले जाने वाले ताजियो सहित सभी रस्में कोरोना वैश्विक महामारी के तहत नहीं करने का मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों ने निर्णय लिया।
बैठक में मुस्लिम समाज के अध्यक्ष व जामा मस्जिद के सदर हाजी सरदार खान चौहान ने कस्बे के तीन ताजियादार जाफर खान पठान, बुंदू खान, व साबिर लोहार को कोरोना महामारी के तहत इस वर्ष ताजिए नहीं निकालने व ताजियों की कोई भी रस्म सामूहिक रूप से सार्वजनिक स्थल पर नहीं करने की अपील की। इस पर तीनों ताजियेदार और समाज के अन्य जिम्मेदार लोगों ने कस्बे से निकलने वाली तीन ताजियों को नहीं निकालने व इससे पूर्व होने वाली मेहंदी की रस्म, अल्लम सद्दे का जुलूस आदि कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नहीं करने का निर्णय लिया। इस पर प्रशासन ने मुस्लिम समाज का आभार जताया।
बैठक मे ब्राह्मण समाज के पूर्व अध्यक्ष संपूर्णानंद शर्मा, समाजसेवी भगवान सहाय बेनीवाल, अजय बेनीवाल एवं रशीद अहमद सहित कई सीएलजी के सदस्य मौजूद थे।