गणपति बप्पा को दी विदाई


http//daylife.page


जयपुर। गणेश चतुर्थी के लगभग 5 दिनों बाद बुधवार को शहरभर के विभिन्न इलाकों में भगवान गणपति  बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस कड़ी में सीकर रोड स्थित रिद्धि-सिध्दि व बालाजी-प्रथम, बालाजी-द्वितीय और सन एंड मून (आरबीबीएस) परिसर में भी विदाई कार्यक्रम आयोजित कर भगवान गणेशजी को विदाई दी गई। 
कार्यक्रम के संयोजक अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं लायन्स क्लब जयपुर विद्याधर नगर के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि श्रीगणेश चतुर्थी पर परिसर में भगवान गणेशजी की मूर्ति स्थापित की गई थी। इसलिए नियमानुसार गणेशजी की मूर्ति का विसर्जन करना भी जरूरी होता है और बुधवार को परिसर में रहने वाले सभी भक्तों ने मिलकर रंग-ग़ुलाल उड़ाते हुए व नाचते-गाते हुए भक्ति में सरोबार होकर भगवान गणेशजी को विदा किया।