ईद और रक्षाबंधन पर्व मनाए 


daylife.page


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे सहित आस पास के क्षेत्र में शनिवार को ईद-उल-अजहा पर्व सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए मनाया गया। इस दौरान कस्बे की 9 मस्जिद में सरकार द्वारा बताये गए मापदण्डों के हिसाब कुछ लोगों ने नमाज अदा की। 


जामा मस्जिद के सदर हाजी सरदार खान चौहान ने बताया कि लोक डाउन के चलते ईद की नमाज एक मस्जिद में न होकर कस्बे की 9 मस्जिदों में की गई। सभी मस्जिदों में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए केवल पांच पांच व्यक्तियों को ही नमाज पढ़ने की की अनुमति दी गई थी। इस दौरान लोग अपने अपने घरों पर भी नमाज अदा की। ईद पर हर वर्ष गांधी चौक मनोहरपुर में हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक ईद स्नेह मिलन समारोह कोरोना के चलते नहीं हो पाया। जिससे लोगों में निराशा रही।


तोपचीवाड़ा में भरे जाना वाला मेला भी इस बार नहीं भरा। ईद के त्योहार को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अतिरिक्त जाप्ता तैनात रहा। पुलिस प्रशासन की अच्छी व्यवस्था को लेकर हाजी सरदार खान चौहान ने आभार व्यक्त किया। ईद की नमाज सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए लोगो ने घरों पर ही ईद की नमाज अदा की। 



रक्षाबंधन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


मनोहरपुर स्थानीय कस्बे सहित आसपास के समूचे क्षेत्र में बहन भाई के अटूट प्रेम का बन्धन रक्षाबंधन का पर्व विधिवत रस्म ओ रिवाज के हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिन भर चले शुभ मुहूर्त पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर मीठा मुंह किया! भाइयों ने भी अपनी बहनों के मन पसन्द गिफ़्ट देकर उनकों खुशी ख़ुशी विदा किया। 


इधर कुछ छोटे भाइयों को बहनों के द्वारा लाई गई राखी पसन्द नहीं आने पर बहनों ने उनके मनपसन्द की राखी ख़रीद कर उनको खुश किया। इस अवसर पर सैय्यद बाबा मार्केट में मिष्ठान भण्डार द्वारा मिठाइयों की दुकानों पर बहनों की भरी भीड़ देखने को मिली। कुछ स्थानों पर भाई व बहनों ने एक दूजे को मास्क, सेनिटाइजर आदि भी दिए गए।