http//daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। इन दिनों पुलिस का ख़ौफ़ चोरो के दिल दिमाग से निकल जाने से चोर सक्रिय हो गए हैं। चंदवाजी पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम चान्दावास में एक खेत में लगा हुआ 3 फेस का ट्रांसफर चोरी हो गया। समाज सेवी दिलशाद ने बताया कि हाजी बुन्दू गौरी के खेत मे 3 फेस का ट्रांसफर लगा हुआ था जिससे वो खेती कर रहा था चोरो ने ट्रांसफर को विद्युत पोल से नीचे गिराकर उसमें से महंगे भाव का तांबा निकाल कर ले गए। उल्लेखनीय हैं कि कुछ अरसे से विद्युत ट्रांसफर के तांबे की चोरी में इज़ाफ़ा हुआ हैं।