अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर रक्षा मंत्री को लिखा पत्र

समाजवादी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष तेजराज यादव ने भेजा पत्र


मनोहरपुर (जयपुर)। अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है। रेजीमेंट बनाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष तेजराज यादव ने रक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि यदुवंशियों का इतिहास गौरवमयी रहा है। अहीर (यादव) समाज की प्रतिष्ठा, स्वाभिमान, योद्धाओं का त्याग, बलिदान व देशभक्ति के समर्पण भाव को देखते हुए अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग की है। गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सांसद दिया कुमारी, जिला अध्यक्ष भाजपा रामलाल शर्मा ने भी पत्र लिखकर अहीर यादव रेजिमेंट बनाने की मांग कर चुके हैं।