विद्यार्थियों ने विद्यालय का नाम रोशन किया

daylife.page 


मनोहरपुर(जयपुर)। मनोहरपुर रा मा शि बोर्ड की 12वीं विज्ञान  वर्ग की परीक्षा में दुष्यंत विद्यापीठ सी़ सै़ स्कूल मनोहरपुर ने एक बार फिर परिक्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। प्रधानाचार्य अर्जुन लाल यादव ने बताया कि राहुल कुमार यादव ने 97%, राहुल कुम्हार ने 96.80, अरुणराज कुलदीप ने 95.80, सौरभ यादव ने 95.60 किरण यादव ने 93.60 उपेन्द्र कुमावत ने 92.60 आशा यादव ने 92.20 अंक प्राप्त किए है। 


इसी प्रकार डीपीसी विद्यालय ने विज्ञान वर्ग में शाहपुरा परिक्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय के छात्र पियूष गुप्ता ने 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन माता-पिता व गुरुजनों को दिया हैं। डीपीसी विद्यालय से 90 प्लस वाले विद्यार्थियों में कुल 26 विद्यार्थियों ने अपना स्थान पाया जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। सीमा यादव 96.80% अभय शर्मा 96.60% शालिनी यादव 96.20% और अभिषेक मीणा 96.20% अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया। 


इस मौके पर संरक्षक साधु राम यादव निदेशक विमलेश दत्त शर्मा अंग्रेजी माध्यम प्रभारी हनुमान सहाय यादव व सीनियर प्रभारी डीआर यादव ने ख़ुशी जाहिर की हैं।