जाफ़र खान लोहानी
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के बिशनगढ़ मोड पर सार्वजनिक भूमि के आम रास्ता पर अतिक्रमण कर रखा हैं। जिस से नाराज लोगो ने कार्यवाही की मांग की है। शाहपुरा एसडीएम नरेंद्र मीणा को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार कस्बे के बिशनगढ़ मोड़ पर कुछ लोगो ने बिशनगढ़ रोड स्थित सार्वजनिक भूमि के आम रास्ते में अपनी खातेदारी भूमि के अलावा पक्का मकान निर्माण करवा कर,पुख्ता डंडे का निर्माण करवाकर, सार्वजनिक भूमि में रास्ता निकालकर,पत्थर की ट्रॉली डालकर, टेन सहित थड़ी लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिसमें अधिकारियों की खातेदारी भूमि के अलावा जो सार्वजनिक जगह पर बेखौफ होकर अवैध अतिक्रमण कर रखा है। अतिक्रमण के विरोध आज दिनांक तक प्रशासनिक व कानूनी कार्रवाई नहीं हुई जिससे उक्त अधिकारियों के हौसले बुलंद है।
इनके खिलाफ कोई भी शिकायत करता है तो अपने बल पर डरा धमका कर मामले को शांत करवा दिया जाता है। उक्त अधिकारियों की राजनीतिक पहुंच प्रशासनिक अधिकारियों से सांठगांठ के कारण इनके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है। यहां नवल किशोर नाम के व्यक्ति ने अतिक्रमण कर आम रास्ते को ही अवरुद्ध कर दिया है। यहां आम रास्ते में अतिक्रमण होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उपखंड अधिकारी से मांग की आम रास्ते की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाए।उन्होंने इस बाबत एक ज्ञापन भी उपखंड अधिकारी को सौंपा। इस दौरान गोपाल सैनी, मुन्ना गुर्जर, पूरण मोहनपुरिया, राकेश सैनी, सहित कई लोग मौजूद रहे।
क्या कहते हैं नायब तहसीलदार
नायब तहसीलदार मनोहरपुर कमलेश शर्मा का कहना है कि पटवारी गिरदावर को मौके की जांच के लिए कह दिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।