टिड्डियों से हुए नुकसान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग 


daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर के भामाशाह ड़ीके सोनी ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर टिड्डी हमले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की हैं। 


सोनी ने पत्र में लिखा है कि राजस्थान के किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है मानसून सत्र की वजह से टिड्डी प्रजनन का खतरा बढ़ता जा रहा है किसान की उगता फसल को टिड्डी चट कर रही है यदि इस को काबू नहीं किया गया तो देश के सामने खाद्यान्न संकट खड़ा हो जाएगा जो कोरोना महामारी से भी भयानक होगा। 


टिड्डी द्वारा की द्वारा खरीफ की फसल चट करने का सदमा किसानों के लिए आत्महत्या का कारण बन सकता है। प्रदेश का किसान टिड्डी हमले से त्रस्त हैं ऐसे में किसान के पास कोई भी विकल्प नहीं बचा है। यदि टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हैं किसान को राष्ट्रीय आपदा के तहत मिलने वाले मुआवजे से काफी हद तक राहत मिल सकती है।