प्रीति को बनाया लायंस क्लब विद्याधर नगर की ब्रांड एम्बेसडर


daylife.page 


जयपुर। मिसेज इंडिया यूनिवर्स-2019 और मिसेज राजस्थान-2018 रह चुकी गुलाबी नगर निवासी प्रीति मीणा को लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर ने वर्ष 2020-21 के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस मौके पर आयोजित एक सिम्पल प्रोग्राम में क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने उन्हें क्लब की मेंबरशिप भी प्रदान की। 


इसके तहत प्रीति को लायंस क्लब का प्रतीक चिन्ह लगाकर व दुप्पटा ओढ़ाकर उनको सम्मान दिया गया। साथ ही क्लब के पदाधिकारी पंकज पुलासरिया व अजय अग्रवाल ने उन्हें सम्मान पत्र देते हुए क्लब परिवार के सदस्य के रूप में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बी.एस. मीणा को भी क्लब की सदस्यता  प्रदान की गई।