daylife.page
जयपुर। पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने के लिए लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर की तरफ से विद्याधर नगर इलाके में कुल 300 तरह के पौधों का रोपण कर मानसून में पौधरोपण मुहिम की शुरुआत की गई। क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि क्लब सदस्यों ने स्थानीय पार्षद दिनेश कांवट व टीम-9 के साथ मिलकर मानसून में पौधरोपण मुहिम की शुरूआत की है। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान पंकज, अजय, रीना, परिधि, किशन अग्रवाल सहित टीम-9 के सभी मेम्बर्स व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। गौरतलब है कि लायंस क्लब विद्याधर नगर जयपुर शुरूआत से ही समाज के हर क्षेत्र में अपना सहयोग व भागीदारी निभाता रहा है।