लावाराम अरनिया धाम की पवित्र मिट्टी का भी पूजन होगा अयोध्या में


daylife.page 


मनोहरपुर (जयपुर)। अरनियां धाम, चंदवाजी एवं रामपुरा ( शाहपुरा) बड़ा मंदिर के महामंडलेश्वर हरिदास महाराज के द्वारा पवित्र मिट्टी अयोध्या में भूमि पूजन के लिए विश्व हिंदू परिषद शाहपुरा प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण पूनिया को दी गयी। विश्व हिंदू परिषद के केदार टाँक ने बताया कि वहाँ पर सभी मंदिरों की मिट्टी का व देश की पवित्र नदियों के जल का पूजन होगा। 


भगवान राम का मंदिर केवल अयोध्या तक ही सीमित नहीं है बल्कि सम्पूर्ण विश्व का आराध्य केंद्र बनेगा। ज्ञात रहे कि 1989 में भी गांवों से पूजित शिलाएं भेजी गई थी वे भी इस कार्य में उपयोग होंगी तथा मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक हिन्दू परिवार से निश्चित राशि का सहयोग लिया जाएगा। हरिदास महाराज ने बताया कि 5 अगस्त के शुभ मुहूर्त पर 12 बजे मन्दिरों व घरों में शंख, घंटी, नगाड़े से प्रसन्नता प्रकट करें तथा सायंकाल आतिशबाजी व घरों में दीपक जलावें। इस कार्यक्रम में विराटनगर के गिरेन्द्र सिंह, शाहपुरा के केशव टाँक व मंदिर के स्थानीय भक्तजन भी उपस्थित थे। यह जानकारी पूर्व सरपंच बसंत शर्मा ने दी है।