daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के इंद्रा कॉलोनी में गन्दे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों को अवरुद्ध करने के मामले में ग्राम पंचायत ने एक व्यक्ति को नोटिस थमाया है।
ग्राम विकास अधिकारी किशन लाल जाट ने बताया कि कॉलोनी के मकानों के सामने बनी हुई गन्दे पानी की नाली को मिट्टी पत्थर आदि डालकर बन्द करने पर शाहपुरा पंचायत समिति के विकास अधिकारी के निर्देशानुसार इंद्रा कॉलोनी निवासी रमेश चंद छिपा पुत्र मुरलीधर को नोटिस देकर तत्काल प्रभाव से नालियों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। नोटिस में कहा है कि दो दिवस में अतिक्रमण हटाकर नाली को सुचारू नही किया गया तो पंचायत को पुलिस इमदाद लेकर कार्यवाही करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार अतिक्रमी स्वयं होगा।