कोविड-19 : आर्थिक रूप से परेशानी झेलने वालों का फिर से होगा सर्वे : ओम प्रकाश डोडवाडिया
करा सकेंगे पंजीयन, 3 अगस्त तक होंगे ऑनलाइन आवेदन
daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कनिष्ठ सहायक ग्राम पंचायत नयाबास पंचायत समिति शाहपूरा जयपुर ने बताया कि कोरोना लॉक डाउन के कारण कई कामकारो व दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट आ गया। ऐसे में लोगो को खाद्य सुरक्षा के लिए पुनः सर्वे किया जायेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगे। ऑनलाइन आवेदन 3 अगस्त तक होंगें।
व्यवसाय एवं आजीविका की सूचना आवश्यक
जरूरत मंद व पात्र परिवार कि व्यवसाय एवं आजीविका की सूचना देना आवश्यक हैं। सर्वे के समय बेहसारा व जरूरत मंद परिवार से सूचना प्राप्त कर उचित मूल्य की दुकान से मेपिंग का कार्य किया जायेगा। यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप व बीएलओ ओर शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय ओर बीएलओ के माध्यम से सर्वे होगा।
पात्र परिवारों की श्रेणियां
कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण अस्थायी रूप से बंद उद्योग, धंधे एवं उनमें कार्यरत श्रेणी में हेयर सैलून चलाने वाले कर्मचारी कपड़े प्रेस करने वाले , मोची, घरों मैं सफ़ाई करने वाले, रिक्शा चालक, वेटर,भवन निर्माण श्रमिक, ड्रावर, पुजारी, सिनेमा हॉल कर्मचारी, बेंड बजाने वाले सहित 37 अन्य योजना के व्यक्ति पात्र होंगे।