लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी का स्वछता यज्ञ पुनः शुरू


daylife.page


जयपुर। लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा स्वच्छता ही सेवा है ध्यये को लेकर स्वच्छता का कार्य निरंतर जारी है। जिसमें वैश्विक महामारी कोरोना के चलते कुछ विराम आ गया था। वो अब लॉक डाउन खुलते ही पुनः अपने स्वरूप में कार्य करने लग गये, और स्वच्छता यज्ञ काफी समय से चल रहा था। उसमें स्वच्छता रूपी आहुति पुनः गिरने लग गयी। लाड़ो के स्वच्छता कार्य को देखकर कही संस्थायें ओर व्यक्ति स्वच्छता के लिये प्रेरित होते है। लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी में खेल के साथ साथ संस्कार निर्माण का कार्य भी किया जाता है। आज लाड़ो की टोली ने प्रताप नगर खेल मैदान में स्वच्छता का कार्य किया। जिसे देखकर वहा घूमने आने वाले अन्य लोग भी प्रभावित हो कर स्वछता कार्य मे अपना हाथ बटाने लगे जो सराहनीय कदम है रचना धोबी, संतोष राजपूत, नंदनी सिंह, अक्षिता शर्मा, नैना, किशन मालावत, अखिल राज सिंह, आदर्श पाराशर, समाजसेवी अजय कुमार गोयल सहित अनेक लोगों ने श्रमदान किया।