फाइल फोटो
daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर में 11 साल राजस्थान के पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ज़ाकिर खान को पार्षद पद पर मनोनीत कर एक समाजसेवी का सम्मान किया था। ज़ाकिर खान के समाज सेवी भाव को देखते हुए तत्तकालीन स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान इमामुद्दीन खान उर्फ़ दुर्रूमियां ने सिफारिश कर पार्षद पद पर मनोनीत कराया था। पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान इन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहते हैं कि सरकार व संगठन कार्यकर्ताओं को समय आने पर सम्मान स्वरुप सेवा के पद पर नियुक्त कर हौसला बढाती है।
पूर्व पार्षद की 11वीं सालगिरह पर अनेक लोगों ने इनको बधाइयां दी और इनको माला पहना कर सम्मान किया। बधाई देने वालों में नवाब मोहम्मद खलीक (इंटक), मिस एशिया डॉ. अनुपमा सोनी, विजय गोलेछा, नूरशीद अहमद, डॉ. भंवर सिंह मीणा, विजय लक्ष्मी मीणा, समाजसेवी हाजी रफ़त, अनेक अजीजों अक़ारिब ने जमकर बधाई दी और स्वागत किया