(डे लाइफ डेस्क)
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर डिस्कॉम मनोहरपुर के सहायक अभियंता आशीष डंगायच ने कहा कि आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारा को प्रगाढ़ करते हुए उपभोक्ताओं को राहत पहुँचाए, यह शब्द डंगायच ने कार्यालय में उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने सभी कर्मचारियों को अच्छा कार्य करते रहने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि निगम हितार्थ सदैव तैयार रहे। राजस्व अधिकारी विक्रम ने कहा कि यहां का स्टाफ समय-समय पर अपना कार्य करके व उपभोक्ताओं की मदद करके अच्छे कर्मचारी होने का सबूत देते आ रहे हैं।
इस अवसर पर कार्यालय सहायक राम किशन मीणा, कर्मचारी नेता सुरेंद्र कुमार चौधरी, कर्मचारी नेता हरीश शंकर शर्मा, कर्मचारी नेता ओम प्रकाश गुर्जर, कर्मचारी नेता पूरण मल आर्य, कर्मचारी नेता जगदीश प्रसाद गुर्जर, कर्मचारी नेता चेतन कुमार सेन,कर्मचारी नेता महावीर प्रसाद चोहान, मजदूर नेता अब्दुल अजीज लोहानी, नवीन जाँगिड़, धूणी लाल प्रजापति, खुशबू देवतवाल,सोनम हरितवाल,मनीषा मीणा आदि उपस्तिथ थे।