पुलिस के नि:स्वार्थ सेवा भाव ने मेरी आँखें खोल दीं : भाविका शर्मा


daylife.page 


मुम्बई। सोनी सब के हल्के-फुल्के अंदाज वाले और मूल्यों पर आधारित शो ‘मैडम सर’ ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इसमें ऐसे टैलेंटेड कलाकार हैं, जो दर्शकों को एक महिला पुलिस स्टेशन की चार अनोखी महिला पुलिस अधिकारियों की रोमांचक यात्रा पर ले जाते हैं। इन कलाकारों ने इस वर्ष की शुरूआत में इस शो की शूटिंग आरंभ की थी। अब उन्हें शूटिंग और अपने साथी-कलाकारों के साथ मस्ती करना याद आ रहा है। 


सोनी सब के मैडम सर में सैसी संतोष की भूमिका निभा रहीं भाविका शर्मा इस समय को ‘वास्तविकता के बोध से भरा’ बताती हैं। उन्होंने कहा, यह सचमुच अजीब समय है, जिसने हमें कई तरीकों से चुनौती दी है। इस समय शूटिंग से दूर रहना मेरे लिये जरूरी था, लेकिन हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स के निस्वार्थ सेवा भाव ने मुझे उनका आभारी बना दिया है। मैं मैडम सर में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाती हूँ और इस समय देशभर में हमारे पुलिस अधिकारियों के अथक प्रयासों ने मेरी आँखें खोल दी हैं। मैं उन्हें सलाम करती हूँ।


भाविका ने आगे कहा, मैंने इस समय का उपयोग अपने परिवार के करीब आने के लिये किया। हम सभी का एक साथ रहना एक बेहतरीन अनुभव था। हम एक परिवार की तरह नाश्ता, लंच और डिनर करते हैं, जो इससे पहले हमारी बिजी लाइफ के कारण बहुत दुर्लभ था। मुझे बहुत खुशी है कि मैं यह समय अपने प्रियजनों के साथ बिता रही हूँ। अब लगभग तीन महीने हो चुके हैं और अब मैं मैडम सर के सेट पर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूँ। मैं सुरक्षा के नियमों का पालन करूंगी और संतोष के किरदार में ढल जाऊंगी। ऐसा शानदार रोल मिलना मेरे लिये सुखद है।